TV पत्रकार को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी- बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए गए प्रदीप भंडारी एक टीवी पत्रकार है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप भंडारी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी की गई इस संगठनात्मक नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का ऐलान किया है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
नियुक्ति पत्र जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है कि प्रदीप भंडारी की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए गए प्रदीप भंडारी एक टीवी पत्रकार है।