बीजेपी जिला अध्यक्ष ने वोट के बदले बांटे नोट!- वीडियो वायरल- अब..
बीजेपी जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी ओर से दी गई सफाई किसी के गले नहीं उतर रही है।
पटना। विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव में वोट के बदले मतदाताओं को नोट बांटने का मामला सामने आते ही राजनैतिक हलकों में अब हड़कंप मच गया है। वोट के बदले मतदाताओं को वोट बांट रहे बीजेपी जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनकी ओर से दी गई सफाई किसी के गले नहीं उतर रही है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी जिला अध्यक्ष द्वारा लोगों को नोट बांटने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे बिहार में हो रहे विधान परिषद चुनाव से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एमएलसी चुनाव के दौरान बिहार के गया में वोटर को कैश बांटते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू नजर आ रहे हैं।
इसमें वह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी कैंडिडेट जीवन कुमार के पक्ष में वोट देने के लिए नोट देते समय मतदाता से कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर मतदाताओं को नोट के बदले नोट बांटने का वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेते हुए अब गया डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि वह रामनवमी के चंदे का पैसा दे रहे थे, विरोधियों ने उनके वीडियो को एडिट करके एक सोची समझी साजिश रची है।