उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती ने लहराया जीत का परचम
बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में आज BJP की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस कैंडिडेट को हरा दिया है।
देहरादून। उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस कैंडिडेट को हरा दिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक के रूप में चंदन राम दास चुनाव जीते थे। सीएम धामी सरकार में चंदन रामदास को मंत्री भी बनाया गया था लेकिन अप्रैल के महीने में बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया था जिस कारण बागेश्वर सीट को रिक्त घोषित किया गया था।
बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए जिसकी आज मतगणना हुई। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के रूप में पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराकर जीत हासिल कर ली है। 14 राउंड की मतगणना के बाद लगभग 2800 वोटो से भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को विजयी घोषित किया गया है।