बिजनौर लोकसभा सीट रालोद के खाते में- चंदन चौहान होंगे उम्मीदवार

राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अपने खाते में आई बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया गया

Update: 2024-03-04 13:26 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत एनडीए का हिस्सा बने राष्ट्रीय लोकदल के खाते में बिजनौर एवं बागपत लोकसभा सीट आई है। इसके अलावा विधान परिषद की एक सीट पर भी रालोद का उम्मीदवार उतारा जाएगा। लोकसभा की दो तथा विधान परिषद की एक सीट के लिए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अपने नाम का ऐलान कर दिया गया है।

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के विधायक चंदन सिंह चौहान की लॉटरी निकल गई है। एनडीए के साथ हुए गठबंधन के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अपने खाते में आई बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार डिक्लेअर किया गया है। जनपद बागपत की लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा डॉक्टर राजकुमार सांगवान को अपना कैंडिडेट करार दिया गया है।

विधान परिषद की एक सीट पर योगेश चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही बिजनौर लोकसभा सीट के मौजूदा बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा था कि वह राष्ट्रीय लोकदल में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन बिजनौर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मीरापुर विधायक चंदन चौहान मेरे ही परिवार के उम्मीदवार होंगे।

Tags:    

Similar News