ओबीसी आरक्षण को लेकर चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा वादा
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से वायदा किया गया है कि यदि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में लौट कर आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने का वायदा सच साबित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में वापस लौटती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने वादा ऐसे समय पर किया है जब मध्यप्रदेश में 10 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और राज्य की 54 फ़ीसदी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग से आती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब हमारी सरकार केंद्र की सत्ता में आएगी तो हम संविधान में संशोधन करते हुए पिछड़ा वर्ग के लिए सही जनगणना कराएंगे और ओबीसी के लिए आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मंशा में खोट है। क्योंकि बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग को भ्रमित करने का काम किया है और आरक्षण के मुद्दे को अदालत में खींच कर ले गए हैं। उन्होंने पूछा कि मैंने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फ़ीसदी आरक्षण दिया तो मैंने कौन सा पाप किया है?