बोली प्रियंका-कोरोना संकट में PM नौ दो ग्यारह

प्रियंका ने कहा है कि सरकार ने भारत को वैक्सीन निर्यातक देश से एक वैक्सीन आयातक देश बना दिया है।

Update: 2021-04-17 09:35 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वैक्सीन का आयात किए जाने पर नाखुशी जताते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार ने कुप्रबंधन के चलते भारत को वैक्सीन निर्यातक देश से एक वैक्सीन आयातक देश बना दिया है।

शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण चारों तरफ अपना कहर बरपा रहा है। सरकार ने वाह-वाही हासिल करने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को देश की पूर्ति करने के बजाए विदेशी लोगों के हाथों में थमा दिया है। हालात कुछ ऐसे पैदा हो गए हैं कि समूचा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर की चपेट में है।

मोदी सरकार ने पिछले 70 सालों की सरकारों द्वारा किए गए सदप्रयासों पर पानी फेरते हुए व्यवस्था कुप्रबंधन से भारत को वैक्सीन निर्यातक देश से वैक्सीन का आयातक देश बना दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में इतनी क्षमता है कि वह वैक्सीन का निर्माण कर विश्व के अन्य देशों की पूर्ति कर सकता है। लेकिन व्यवस्था के कुप्रबंधन की वजह से देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन विदेशी लोगों के हाथों में थमा दी गई। कंपनियों द्वारा वैक्सीन के आवेदन अभी तक मंजूर नहीं किए गए हैं। अब आनन-फानन में बाहर से वैक्सीन मंगवाकर देश की पूर्ति करने की कोशिश की जा रही है। हालात ऐसे हो रहे हैं कि अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने जा रहे लोग निराशा के माहौल में वापस लौट रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि कप्तान की सीट पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी जिन्होंने वैक्सीन के सर्टिफिकेट को तो खुद की तस्वीर से भर दिया है। लेकिन अब कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति में खुद माहौल से नौ दो ग्यारह हो गए हैं।













Tags:    

Similar News