बोली मायावती- कोरोना टीकाकरण की धीमी गति चिंताजनक

मायावती ने देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की धीमी गति पर गहरी चिंता जाहिर की है।;

Update: 2021-05-22 08:17 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देशभर में कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की धीमी गति पर गहरी चिंता जाहिर की है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकारों की मदद से कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते सरकारी व निर्धारित किए गए निजी अस्पतालों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना टीकाकरण अभियान की गति इतनी सुस्त है कि लोगों को समय से टीका लगवाने में परेशानी हो रही है। पर्याप्त टीकाकरण अभियान के अभाव में लोग रोजाना कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमित हो रहे हैं। जिसके चलते देश में कोरोना से होने वाली मौतें के मामले भी उम्मीद के मुताबिक कम नहीं हो रहे है।

बसपा अध्यक्ष ने आज ट्वीट में कहा कि टीकाकरण की धीमी गति बेहद चिंताजनक है। कम टीका लगने से कोरोना से मौत की संख्या बढ़ रही है।

उन्होंने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि टीकाकरण की गति को तेज किया जाना चाहिये।

Tags:    

Similar News