बजरंग का बृजभूषण पर पलटवार- पूछा के विनेश की अयोग्यता पर जश्न....

विनेश फोगाट जिस मैडल से डिस्क्वालिफाई की गई है वह मेडल विनेश का नहीं था बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का मेडल था।

Update: 2024-09-07 12:14 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एवं बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने से बुरी तरह से खफा हुए बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए बजरंग पूनिया ने पूछा है कि विनेश की अयोग्यता पर जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त हैं?

शनिवार को भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए गए पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश के प्रति बृजभूषण शरण सिंह की मानसिकताएं पूरी तरह से उजागर हो गई है, जिस मेडल से विनेश फोगाट जिस मैडल से डिस्क्वालिफाई की गई है वह मेडल विनेश का नहीं था बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का मेडल था।

बजरंग पूनिया ने कहा है कि विनेश फोगाट की अयोग्यता पर जश्न मनाने वाले लोग क्या देशभक्ति हैं? बजरंग पूनिया ने हुंकार भरते हुए कहा है कि हम लोग देश के लिए बचपन से ही लड़ रहे हैं और वह लोग देश की बेटियों से छेड़छाड़ करते हुए खुद को देशभक्त साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

रेसलर के साथ-साथ बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता बने बजरंग पूनिया ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कोई उम्मीद नहीं रही है और इसका कोई मतलब भी नहीं है। अब हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। बजरंग पूनिया ने कहा है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन राज्यसभा भेजे जाने की बात पर बजरंग पूनिया ने कहा है कि यह पार्टी को तय करना है मेरे खिलाफ सरकार ने खुलकर एजेंसियों का इस्तेमाल किया है।

Tags:    

Similar News