बहुजन समाज पार्टी ने नई सूची जारी कर गरमाया चुनावी माहौल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब एक और नई सूची जारी की गई है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर सभी सीटों पर इलेक्शन लड़ रही मायावती की बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों की एक और नई सूची जारी की गई है। जिससे चुनावी माहौल अब और अधिक गर्म हो गया है।
रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब एक और नई सूची जारी की गई है। बीएसपी के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी की गई लगभग चार दर्जन उम्मीदवारों की इस नई सूची में अन्य दलों से आए नेताओं को प्रमुखता देते हुए उन्हें टिकट देकर मैदान में उतार दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी की नई सूची में जनपद आजमगढ, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, और सोनभद्र की 47 विधानसभा सीटे शामिल है, जिन पर पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर जिन नेताओं को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है वह इस प्रकार है..