पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र मामला- चेयरमैन के खिलाफ दर्ज हुआ 420 का मुकदमा
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू के खिलाफ फर्जी जाति का प्रमाण पत्र मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खतौली। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट पर सामान्य जाति के होने के बावजूद पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र संबंधों के बल पर बनवाकर इलेक्शन लड़ने वाले चेयरमैन के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने से एक बार फिर से खतौली की राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है।
बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू के खिलाफ फर्जी तरीके से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर इलेक्शन लड़ने के मामले में धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फर्जीवाड़ा करते हुए सामान्य जाति की शेख जाति के होने के बावजूद स्वयं को कलाल होना बताकर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाने वाले चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर पराजित हुए कांग्रेस प्रत्याशी जमील अहमद अंसारी एवं निर्दलीय उम्मीदवार कृष्णपाल सैनी की शिकायत पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा कराई गई जांच में पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उसे निरस्त कर दिया गया था।
पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त करने के बाद अब प्रशासन की ओर से फर्जीवाड़ा करते हुए पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में हाजी शाहनवाज उर्फ लालू के खिलाफ धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब शहर और इलाके की राजनीति में भारी गर्माहट आ गई है।
उधर पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र बनने से लेकर इस मामले की जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई समिति द्वारा की गई जांच और उसके बाद प्रमाण पत्र के निरस्तीकरण तथा अब खतौली चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक भारतीय जनता पार्टी के भीतर अभी तक कोई हलचल होती नहीं दिखाई दी है।