बेटे समेत सपा विधानमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम खान
राज्य मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी
रामपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक मोहम्मद आजम खान के तेवर अभी तक भी पूरी तरह से तल्ख हैं। जिसके चलते मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान समाजवादी पार्टी के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ नहीं पहुंचे हैं। दोनों ने पार्टी के विधान मंडल दल की बैठक से किनारा किए रखा है।
रविवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर बुलाई गई पार्टी के एमएलए एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक में शामिल होने से पूर्व मंत्री आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान ने पूरी तरह से किनारा यह रखा है। जिसके चलते पिता और पुत्र की यह जोड़ी आज रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचने के बजाय रामपुर में ही रही।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से आज रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता अखिलेश यादव ने स्वयं की है।
उधर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि मुझे न्यायपालिका से प्रोटेक्शन मिला है लेकिन मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं है। जितना जो कर सकता था उसने मेरे लिए किया है। मैं उन सब के लिए शुक्रगुजार हूं।
मोहम्मद आजम खान ने कहा है कि मैं शपथ ग्रहण करने के लिए कल राजधानी लखनऊ में सदन में जरूर जाऊंगा। मेरी तबीयत अच्छी नहीं है लेकिन राजधानी जाने की हरसंभव कोशिश कर रहा हूं।