अखिलेश यादव के साथ आजम खान ने भी दिया इस्तीफा-राजनीति हुई गरम
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साथ पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साथ पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 2 सीटें एक साथ रिक्त हो जाने से अब उपचुनाव की सरगर्मियां तेज होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। राजधानी दिल्ली पहंुचकर सपा मुखिया ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को सौप दिया है। उधर फिलहाल सीतापुर जेल में बंद चल रहे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। उन्होंने भी अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा से एमएलए निर्वाचित हुए हैं। दूसरी ओर पूर्व मंत्री आजम खान भी रामपुर विधानसभा सीट जीतकर विधायक बन गए थे। बताया जा रहा है कि लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले समाजवादी पार्टी के दोनों ही नेता अब वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा तथा वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी का राज्य में जनाधार बढ़ाने पर फोकस रखेंगे।