लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। रामपुर शहर सीट से सपा प्रत्याशी आज़म ख़ान, भाजपा के आकाश सक्सेना से 15,152 वोट से आगे। खबर लिखे जाने तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 375 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 248 सीटों पर बीजेपी, 115 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 5 सीटों पर बसपा, 4 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीट पर अन्य आगे हैं।