आजम को आखिरकार न्याय मिला : शिवपाल
शिवपाल ने गुरूवार को संस्कृत के श्लोक से ट्वीट की शुरूआत करते हुये लिखा “ सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को मिली अंतरिम जमानत का स्वागत करते हुये कहा कि उन्हे व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है।
(प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को संस्कृत के श्लोक से ट्वीट की शुरूआत करते हुये लिखा " सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।"
उन्होने कहा " लम्बे अरसे से न्याय की जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आज पूर्ण हुई है। आजम खान साहब को सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी है। उन्हें व्यवस्था की घोर प्रताड़ना से न्याय मिला है। भारत की न्याय व्यवस्था उम्मीद की एक किरण है। नमन।"
गौरतलब है कि सपा नेता को आज उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली है। उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में उन्हें यह राहत मिली है। फैसला सुनाते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि लंबित मामलों में निचली अदालत से नियमित जमानत मिलने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एस गोपन्ना की पीठ ने फैसला सुनाया है।
वार्ता