अतुल प्रधान का महापंचायत का ऐलान- 11 दिसंबर को होगा कोई बड़ा फैसला
आमरण स्थल पर होने वाली महापंचायत में निजी अस्पतालों के खिलाफ किसी बड़े फैसले के असर लगाए जा रहे हैं।
मेरठ। निजी अस्पतालों की लूट खसोट के खिलाफ कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने अब महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। 11 दिसंबर को आमरण स्थल पर होने वाली महापंचायत में निजी अस्पतालों के खिलाफ किसी बड़े फैसले के असर लगाए जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में महानगर के न्यूटिमा अस्पताल समेत अन्य तमीम निजी हॉस्पिटलों की लूट खसोट के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने आगामी 11 दिसंबर को सर्व समाज की महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कलेक्ट्रेट में चल रहे उनके आमरण स्थल पर ही यह महापंचायत होगी।
इस बीच चौथे दिन बृहस्पतिवार को अपने आमरण अनशन को जारी रखने वाले अतुल प्रधान ने कहा है कि मैं जनता के हकों की लड़ाई को लड़ रहा हूं और आखरी दम तक अपनी इस लड़ाई को जारी रखूंगा।
11 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान द्वारा बुलाई गई महापंचायत में लोगों से ट्रैक्टर ट्रालियों, बसों एवं भैंसा बुग्गी के माध्यम से पहुंचने के आह्वान के लिए उनके समर्थकों ने गांव दर गांव पहुंचकर लोगों को इस महापंचायत में शामिल होने की अपील करनी शुरू कर दी है।
सपा विधायक के महापंचायत के ऐलान के बाद समर्थकों ने मेरठ नगर निगम के 18 वार्डों के लिए भी एक टीम बनाई है। निजी अस्पतालों के खिलाफ अब लड़ाई और बड़ी करने की तैयारी है।