तेवर अभी तल्ख- सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे आजम खान
2 साल से ज्यादा वक्त जेल में गुजारने वाले आजम खान समाजवादी पार्टी की संसदीय दल की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान के तेवर जेल से बाहर आने के बाद अभी तक तल्ख हैं। जिसके चलते पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी विधानमंडल की बैठक में अपनी भागीदारी नहीं करेंगे।
दरअसल सोमवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश के विधान मंडल के बजट सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर से आज विधानमंडल की बैठक बुलाई गई है। जिसकी वह अध्यक्षता खुद करेंगे। उधर सीतापुर जिला कारागार से तकरीबन ढाई साल के बाद बाहर आने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक मौहम्मद आजम खान के तेवर अभी तक भी तल्ख हैं। रामपुर की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के एमएलए आजम खान के साथ ही रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित की जाने वाली विधायक तथा विधान परिषद सदस्यों की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
आजम खां और उनके बेटे अभी रामपुर में ही है। इसके अलावा सोमवार को पहले दिन बजट सत्र की कार्यवाही में उनके शामिल होने की संभावनाएं भी फिलहाल काफी कम दिखाई दे रही है।