पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर कुर्की वारंट चप्पा - दबिशें भी जारी

प्रभारी निरीक्षक किठौर पुलिस फोर्स के साथ पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए हैं और वहां पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिया है

Update: 2022-05-04 16:40 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग और उसकी आपूर्ति करने के मामले में फंसे पूर्व मंत्री के मकान की कुर्की का वारंट पुलिस ने हासिल कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक किठौर पुलिस फोर्स के साथ पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच गए हैं और वहां पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे याकूब कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने कुर्की वारंट हासिल कर लिया है। पूरे लाव लश्कर के साथ पूर्व मंत्री के सोहराब गेट सराय बहलीम आवास पर पहुंचे थानेदार ने अदालत से मिले कुर्की के वारंट को उनके मकान पर चस्पा कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि महानगर के हापुड रोड स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पिछले दिनों अवैध तरीके से मीट की पैकेजिंग और आपूर्ति पकड़ी गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान एवं फिरोज को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी समय से पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोग भूमिगत हैं तथा पुलिस इनकी तलाश में लगातार दबीश के सिलसिले को जारी रखे हुए हैं।

इस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने बताया है कि बुधवार की अपराहन पूर्व मंत्री के सराय बहलीम स्थित आवास पर कुर्की का वारंट चस्पा कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News