गोवंश पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता - यादव

उधर मंडला जिला प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई कर रहा है।

Update: 2024-06-16 03:52 GMT

भोपाल, मध्यप्रदेश के मंडला जिले में गायों की तस्करी का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि गोवंश पर अत्याचार के जघन्य कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

डॉ यादव ने मंडला जिले की घटना के परिप्रेक्ष्य में रात्रि में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “मंडला जिले के ग्राम भैंसवाही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 150 गायों को बचाया है। आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज हुयी हैं। इन 11 अतिक्रमणकर्ताओं के 11 मकान व 6 गोदाम को अतिक्रमण मुक्त करते हुए कुल 12 हजार 728 वर्गफीट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है। गोवंश पर अत्याचार करने वालों को स्पष्ट चेतावनी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई सतत जारी रहेगी।”

उधर मंडला जिला प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई कर रहा है।

Tags:    

Similar News