विधानसभा उपचुनाव- बीजेपी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। बिहार की गोपालगंज सीट से कुसुम देवी और मोकामा विधानसभा सीट से सोनम देवी को टिकट देकर भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।
रविवार को बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मचाने की कोशिश में लगी भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य की 2 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अपने दोनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिलाओं को टिकट दिया गया है। जिसके चलते राज्य की गोपालगंज विधानसभा सीट से कुसुम देवी एवं मोकामा विधानसभा सीट से सोनम देवी को टिकट देकर भाजपा द्वारा चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।
उधर महागठबंधन की ओर से राज्य की मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम को चुनाव मैदान में उतारा गया है। मोकामा विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारी गई सोनम देवी पिछले दिनों ही जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए नेता नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पत्नी है जो बीते दिन ही जनता दल यूनाइटेड छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
जहां तक जनता दल यूनाइटेड छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ललन सिंह की बात है तो वह बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। दो बार एलजीपी और एक बार पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से मैदान में उतरकर उन्होंने किस्मत आजमाई है। लेकिन हर बार उन्हें अनंत सिंह के हाथों हार का मुंह देखने को मजबूर होना पड़ा है।