एग्जिट पोल के नतीजे आते ही सिद्धू पर बुरी तरह पिल पड़े नेता फोड़ा ठीकरा

पंजाब में दिखाई गई कांग्रेस की हार को लेकर नेता अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर बुरी तरह से उबल पड़े हैं

Update: 2022-03-08 08:55 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद आए 5 राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों में पंजाब में दिखाई गई कांग्रेस की हार को लेकर नेता अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के ऊपर बुरी तरह से उबल पड़े हैं। संभावित नतीजों को लेकर पार्टी में हार के लिए एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। ज्यादातर नेताओं के निशाने पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद देश की विभिन्न सर्वे एजेंसियों की ओर से इकट्ठा किए गए एग्जिट पोल के नतीजों को सबके सामने रख दिया गया है। एग्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो इंडिया टुडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल के नतीजों में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 41 फ़ीसदी वोटों के साथ 76 से 90 सीटें मिलती दिखाई गई है। कुल 117 सीटों वाली विधानसभा में यदि आम आदमी पार्टी को मिलता हुआ दिखाया गया यह आंकड़ा वास्तव में हाथ लग जाता है तो फिर यह बंपर बहुमत ही कहलाएगा। वैसे कांग्रेस के आंतरिक सर्वे की बात करें तो उसमें भी पार्टी की हालत बुरी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। मतदान का प्रतिशत कम रहने और पिछले 5 साल में वायदे पूरे नहीं होने और आपसी कलह को पार्टी नतीजे खिलाफ जाने की वजह मान रही है। हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि नतीजे ईवीएम खुलने पर ही आएंगे इसलिए हमें उसका इंतजार करना चाहिए।

इस बीच अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह आहूजा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कामकाज और उनके व्यवहार पर सवाल खड़ा किया है। सांसद मनीष तिवारी ने भी नाम लिए बगैर उनके ऊपर अपना निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि चुनाव राजनीति की शुरुआत या अंत नहीं होते हैं। क्या आप बच्चों के रोने के वीडियोज नहीं देख पाते क्या? यही आपका पंजाब मॉडल है।

Tags:    

Similar News