LG का आदेश होते ही काम पर लगी ACB पहुंची संजय व केजरीवाल के घर
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सांसद संजय सिंह एवं मुकेश अहलावत के घर पहुंच गई है।;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई शिकायत पर तुरंत कार्यवाही का आदेश देने वाले लेफ्टिनेंट गवर्नर के निर्देश पर तुरंत काम पर लगी एसीबी आप उम्मीदवारों एवं विधायकों को फोन पर 15 करोड़ के ऑफर के दावे पर पूछताछ करने के लिए अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के घर पहुंच गई है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह को लेकर की गई शिकायत पर लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की और से दिए गए निर्देशों के बाद एंटी करप्शन की टीम आम आदमी पार्टी के विधायकों एवं उम्मीदवारों को फोन पर 15- 15 करोड़ के ऑफर के मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सांसद संजय सिंह एवं मुकेश अहलावत के घर पहुंच गई है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 नई एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद आरोप लगाते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायकों एवं इलेक्शन लड़े उम्मीदवारों को फोन पर पार्टी में शामिल होने के लिए 15- 15 करोड रुपए का ऑफर दिया गया है।