यहाँ लोकसभा चुनाव के छठे चरण में करीब 83 फीसदी मतदान हुआ
भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के सूत्रों के अनुसार रविवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठें चरण में शनिवार को तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम (सु), मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर (सु) सीटों पर 82.71 प्रतिशत मतदान हुआ। भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) के सूत्रों के अनुसार रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तमलुक में 84.79 प्रतिशत, कांथी में 84.77 , घाटल में 82.17 , झाड़ग्राम (सु) में 83.47, मेदिनीपुर में 81.56, पुरुलिया में 78.39 , बांकुरा में 80.75 और बिष्णुपुर (सु) में 85.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
बंगाल में अंतिम और सातवें चरण में लोकसभा की नौ सीटों बारासात, बशीरहाट, जॉयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और दम दम में 01 जून को मतदान होगा।