सेना का खेल हुआ फेल- रुझान में वापसी कर रहे इमरान खान- नवाज शरीफ...
इमरान खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत एवं खैबर पख्तूनवा प्रांत में बड़ी जीत की बढ़ती दिखाई दे रही है।;
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव नतीजों को लेकर हलचल मची हुई है। चुनाव आयोग जहां नतीजे डिक्लेअर करने में देरी करने में लगा हुआ है, वही अनुमानों के एकदम विपरीत जाते हुए जेल में बंद इमरान खान की पार्टी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत्ता की चौखट पर अपने कदम रख रही है।
शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान में चल रही नेशनल असेंबली एवं प्रांतीय विधानसभा चुनाव के मतदान की मतगणना में रुझानों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई पंजाब प्रांत एवं खैबर पख्तूनवा प्रांत में बड़ी जीत की बढ़ती दिखाई दे रही है।
जबकि सिंध प्रांत के भीतर बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उधर बलूचिस्तान में वोटो की गिनती के मिले-जुले नतीजे एवं रुझान आ रहे हैं। 15 घंटे से भी ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी चुनाव आयोग अभी तक केवल नेशनल असेंबली के 24 नतीजे ही घोषित कर सका है। इनमें 10 सीटों पर इमरान खान की पार्टी और उनके समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया है।
जबकि 8 सीटों पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी और 5 सीटों पर बिलावल भुट्टो की पार्टी की जीत हुई है। एक अन्य सीट पर अन्य भी विजय हुआ है। इस बीच पाकिस्तान चुनाव आयोग पर जानबूझकर मतगणना के परिणाम को लटकाने के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे पाकिस्तान सेना के मुखिया असीम मुनीर का खेल बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सेना पाकिस्तान में लंबे समय से चुनाव में खेल करती रही है और पाकिस्तान सेना को लेकर कहा जाता है कि वह जिसके साथ होती है पाकिस्तान में उसी की सरकार बनती है।