नगर पालिका परिषद् में सभासद के रूप में हैट्रिक लगा चुके हैं अन्नू
मुजफ्फरनगर नगर पालिका में लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा चुके अन्नू कुरैशी चौथी बार चुनावी मैदान में डट गए हैं।
मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में चेयरमैन से लेकर सभासद के पद के लिए नेता पब्लिक के बीच वोट मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा चुके अन्नू कुरैशी एक बार फिर से चौथी बार चुनावी मैदान में डट गए हैं।
दरअसल मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चुनाव में सबसे पहले अन्नू कुरैशी ने युवा प्रत्याशी के तौर पर साल 2006 में वार्ड नंबर 44 से सभासद पद के लिए ताल ठोकी थी। अपने पहले ही चुनाव में अन्नू कुरैशी ने जनता का विश्वास जीता और गुड़िया चुनाव निशान पर गुड्डू जीशान को 67 वोटों से हरा दिया था। अपने 5 साल के कार्यकाल में अन्नू कुरैशी ने अपने वार्ड में इस तरह से काम किया कि जब साल 2012 का नगर पालिका का चुनाव आया तो अन्नू कुरेशी ताला चाबी के निशान पर फिर से वार्ड 44 में सभासद पद के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े। उनके कार्यशैली का ही नतीजा है कि उन्होंने इस बार रिकॉर्ड 1006 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी इमरान को हराकर दूसरी बार नगर पालिका परिषद में अपनी एंट्री की।
तीसरी बार नगर पालिका परिषद के वार्ड 44 को 48 में परिवर्तित कर दिया गया तथा यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई। तब अन्नू कुरैशी ने अपनी पत्नी गुलशन को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाया और इस बार उन्होंने नगर पालिका परिषद में 560 वोट से जीतकर हैट्रिक लगाई। अपने वार्ड में विकास कार्य के लिए जाने, जाने वाले अन्नू कुरेशी इस बार फिर से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। इस बार वार्ड 48 नए परिसीमन के बाद वार्ड 53 हो गया है लेकिन अन्नू कुरैशी के लिए नए परिसीमन में इसलिए भी दुश्वारियां नहीं होगी क्योंकि उन्होंने 15 साल तक जिस वार्ड में विकास की गंगा बहाई है, वो ही वार्ड 53 नए परिसीमन में हो गया है।