नाराज वर्करों ने एमएलए का पकड़ा कॉलर-पडे मुक्के तो मंच छोड़कर भागे
कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनके मुताबिक कार्य नहीं कराने वाले एमएलए को उस समय भारी फजीहत झेलनी पड़ी,
नई दिल्ली। कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनके मुताबिक कार्य नहीं कराने वाले एमएलए को उस समय भारी फजीहत झेलनी पड़ी, जब सत्ताधारी दल के एमएलए का कार्यकर्ताओं ने कॉलर पकड़ लिया और दे दनादन घूंसे जड़ दिए। पीछा छुड़ाने को एमएलए ने मंच से कूदकर दौड़ लगा दी। सीएम ने इस मुद्दे को लेकर अभी तक अपनी कोई टिप्पणी नहीं की है।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एमएलए गुलाब सिंह यादव का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आम आदमी पार्टी के एमएलए सोमवार की देर रात श्याम विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए गुफ्तगू कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अचानक से हंगामा होना शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमएलए का कॉलर पकड़कर उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जैसे ही एमएलए ने बाहर निकलने की कोशिश की तो पीछा करते हुए कार्यकर्ताओं ने एमएलए को दे दनादन घूंसे रसीद करने शुरू कर दिए। बैठक में हो रही भारी फजीहत और कार्यकर्ताओं की पिटाई से बचने के लिए एमएलए ने मंच से कूदते ही वहां से दौड़ लगा दी, तब कहीं जाकर एमएलए का पीछा छूट पाया। हालाकि हगामा और एमएलए की हुई फजीहत के कारणों का अभी साफतौर से पता नही चल पाया है, लेकिन पार्टी के मुखिया दिल्ली के सीएम की कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नही आई है।