बोले अमित शाह- हत्यारों को पाताल से भी खोज निकालेंगे

भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हत्यारों को पाताल से भी खोज निकाला जायेगा।

Update: 2021-02-27 12:00 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हत्यारों को पाताल से भी खोज निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। 

एक निजी चैनल पर गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर कब्जा करेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक राजनैतिक कल्चर के अनुसार हिंसा की जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। अगर वे पाताल में भी छिपे होंगे, तो उन्हें खोज निकालेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में हमारी सरकार बनने के बाद बदलाव आएगा। बंगाल की संस्कृति कभी हिंसा की नहीं रही है, लेकिन एक राजनैतिक कल्चर ने बंगाल में हिंसा पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि जय श्रीराम का नारा हमारी संस्कृति का प्रतीक है। नारे तभी बनते हैं, जब जनता उन्हें स्वीकार करती है। संस्कृति हमारे चुनाव का प्रमुख मुद्दा है। धार्मिक और भावनात्मक मुद्दों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता, घुसपैठ, शिक्षा व्यवस्था आदि भाजपा के मुद्दे हैं।

जयश्रीराम का नारा तुष्टिकरण के खिलाफ प्रतीक है। उनसे जब पूछा गया कि बंगाल में दीदी सीएए को लागू नहीं होने देंगी, तो उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार बंगाल में सीएए को लागू करेगी । अर्थात उन्होंने पूरा विश्वास दिखाते हुए कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी। असद्दुदीन ओवैसी के सीएए का विरोध करने के मामले में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। इंटरव्यू के दौरान अमित शाह इस बात से पूर्ण संतुष्ट दिखाई दिये कि बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है।

Tags:    

Similar News