रावत के मंत्री बनने के बीच पूर्व BJP विधायक का दावेदारी का वीडियो वायरल

भाजपा के एक पूर्व विधायक के वायरल वीडियो ने इस क्षेत्र में पार्टी में बगावत की खबरों को बल दे दिया है।

Update: 2024-07-17 10:35 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने ओर फिर मंत्री पद की शपथ लेने के बीच इसी सीट से भाजपा के एक पूर्व विधायक के वायरल वीडियो ने इस क्षेत्र में पार्टी में बगावत की खबरों को बल दे दिया है।

रावत यहां से पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके बाद पिछले दिनों उन्हें डॉ मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई, ऐसे में समझा जा रहा है कि यहां से होने वाले उपचुनाव के दौरान पार्टी उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारेगी। इसी बीच इसी सीट से भाजपा के पूर्व विधायक रहे सीताराम आदिवासी के एक कथित बयान ने उनकी दावेदारी की अटकलों को बल दे दिया है।

आदिवासी का एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्हें टिकिट नहीं दिया गया तो वे कांग्रेस में भी जा सकते हैं। वे ये भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जाति के आधार पर वे रावत की तुलना में इस क्षेत्र में ज्यादा मजबूत प्रत्याशी हैं क्योंकि ये क्षेत्र आदिवासीबहुल है। इसी बीच भाजपा से ही पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा भी यहां से जातिगत समीकरणों के आधार पर टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे हैं।

रावत के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद विधानसभा से विधायक पद से इस्तीफा देने के चलते इस सीट पर आगामी समय में उपचुनाव होना है। हालांकि अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस सीट से लगातार भाजपा के दावेदारों के सामने आने के चलते पार्टी में बगावत की खबरें जोर पकड़ रही हैं।

Tags:    

Similar News