कमाल-सब कुछ मुफ्त देने के बावजूद दिल्ली सरकार मुनाफे में-जाने क्यों

राजस्व के मामले में मुनाफे में बताए जाने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अब एक बार फिर से बांछें खिल उठी है।

Update: 2022-07-06 10:27 GMT

नई दिल्ली। सीएजी अर्थात कंट्रोलर एंड ऑडिटर की रिपोर्ट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को राजस्व के मामले में मुनाफे में बताए जाने से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अब एक बार फिर से बांछें खिल उठी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सीएजी की रिपोर्ट को आम आदमी पार्टी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत बताया है। सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2015 से लगातार दिल्ली सरकार फायदे में चल रही है।

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से एक न्यूज़ लिंक को शेयर करते हुए ट्वीट किया गया है कि यह सीएजी की रिपोर्ट है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है उसी समय से दिल्ली सरकार लगातार फायदे में चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह आम आदमी पार्टी सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है और इसी इमानदारी ने हमारे विरोधियों की चौतरफा नींद उड़ाकर रख रखी है।

उधर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएजी की रिपोर्ट को केजरीवाल की ईमानदार राजनीति का परिणाम बताते हुए कहा है कि यह केजरीवाल का शासन मॉडल है। जब देश का हर राज्य राजस्व के घाटे में है ऐसे में केवल दिल्ली सरकार का रेवेन्यू वर्ष 2015 के मुकाबले सर प्लस हालातों में है। उन्होंने कहा है कि ईमानदार राजनीति देश एवं राज्य के भीतर समृद्धि लाती है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर वर्ष-2021 की सीएजी रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश किया है।

Tags:    

Similar News