केंद्र पर सौतेले व्यवहार का आरोप- विधानसभा के सामने धरने पर बैठे CM

डिप्टी चीफ मिनिस्टर कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विधानसभा के सामने धरना देकर बैठ गए हैं।

Update: 2024-04-23 08:00 GMT

बेंगलुरु। सूखा राहत मामले को लेकर केंद्र के ऊपर कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विधानसभा के सामने धरना देकर बैठ गए हैं।

मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवाकुमार एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विधानसभा के सामने धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधानसभा के बाहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखे कार्ड लेकर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने केंद्र पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य के सूखा पीड़ित किसानों को कोई राहत अभी तक मंजूर नहीं की गई है। जिसके चलते किसानों एवं उनसे जुड़े अन्य लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Tags:    

Similar News