अखिलेश के चचेरे भाई ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ
भारतीय जनता पार्टी का एक एक सदस्य निर्वाचित हुआ है इसके इतर दो निर्दलीय सदस्यों की भी जीत हुई है;
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई अभिषेक यादव ने सोमवार को इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। यह उनकी दूसरी पारी है। इससे पहले वह 2015 मे जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुके है।
पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने उन्हे शपथ ग्रहण करायी जिसके बाद सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। अभिषेक यादव ने अपने दूसरे कार्यकाल मे शिक्षा पर जोर देने की वकालत की है ।
इटावा में समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मिलकर के जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ा है जिसमें 20 सदस्य जीत करके आये है जब कि बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का एक एक सदस्य निर्वाचित हुआ है इसके इतर दो निर्दलीय सदस्यों की भी जीत हुई है।
भारतीय जनता पार्टी का कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीदने नहीं आया जबकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस बात का दावा किया था कि इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पार्टी का प्रतिनिधि काबिज होगा। भाजपा ने 24 सीटो पर अपने उम्मीदवारो को उतारा हालांकि उसे सिर्फ बढपुरा द्वितीय में ही जीत मिली।
वार्ता