अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के लोगों से की ये बड़ी अपील
अखिलेश यादव ने हर महीने की 30 तारीख को ‘हाथरस की बेटी स्मृति दिवस’ के रूप मनाने की अपील की है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन प्रदेशवासियों से हर महीने की 30 तारीख को 'हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' के रूप मनाने की अपील की है, जिससे भारतीय जनता पार्टी का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो सके।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को 'हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' मनाएं। भाजपा सरकार ने पिछले साल 30 सितंबर को जिस अभद्र तरीक़े से बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं। जिससे भाजपा का दलित एवं महिला विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो।"
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पर हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता का शव पिछले साल 30 सितंबर को उसके परिजनों को दिखाये बिना ही आधी रात को जलाकर अंतिम संस्कार किये जाने के कथित आरोप लगाये गये थे। पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए विरोधी दलों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये हाथरस की बेटी को न्याय के नाम से मुहिम चलायी थी।
वार्ता