बोले अखिलेश- रहमदिल है केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं पर नहीं लगाया अतिरिक्त टिकट
BJP सरकार का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त टिकट लेने से मुक्त कर दिया है।
लखनऊ। केंद्र सरकार के अधीन रेलवे विभाग की ओर से 1 साल के बच्चों का पूरा टिकट वसूले जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने करारा तंज कसते हुए कहा है कि देशवासियों को भाजपा सरकार का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त टिकट लेने से मुक्त कर दिया है।सरकार की ओर से लिए जा रहे फैसलों से ऐसा लग रहा है कि रेल अब गरीबों की सवारी नहीं रही है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के अधीन रेलवे विभाग की ओर से अब 1 साल के बच्चों का भी पूरा टिकट वसूल किए जाने के फैसले पर तंज कसते हुए कहा है कि कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का लोगों को इस बात के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने केवल 1 साल के बच्चों का पूरा टिकट वसूलने ऐलान किया है और उसने गर्भवती महिलाओं से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूली से मुक्त कर दिया है।
सपा मुखिया ने कहा है कि गरीबों की सवारी कहीं जाने वाली रेल अब गरीबों की नहीं रही है, क्योंकि सरकार कारोबारी की तरह हर चीज के दाम वसूल कर लोगों को आर्थिक झंझावतो की तरफ धकेल रही है।
उन्होंने दावा किया है अब तो जनता ही भारतीय जनता पार्टी का फुल टिकट काटेगी।