सत्ता के लिए फिर साइकिल पर चढ़े अखिलेश- एक्सप्रेस वे पर दिया यह संदेश

लोकसभा चुनाव -2024 में जीत की फसल काटने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया एक बार फिर से साइकिल पर सवार हुए हैं।

Update: 2023-10-30 08:40 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव -2024 में जीत की फसल काटने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया एक बार फिर से साइकिल पर सवार हुए हैं। यादव, पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को साधने के लिए अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी की पीडीए यात्रा में एक्सप्रेस वे पर बैंड-बाजे के साथ पहुंचे सपा नेताओं ने उत्सव जैसा माहौल बना दिया है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को साधने के लिए साइकिल पर सवार हो गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाते हुए पहुंचे अखिलेश यादव को देखकर उनके समर्थक सड़क पर ही दौड़ लगाने लगे।


कई समर्थक एक्सप्रेस वे पर पोस्टर लेकर पहुंचे, जिन पर लिखा हुआ था कि राजनीतिक ताकत के लिए समाजवादी पीडीज यात्रा। अखिलेश यादव की इस यात्रा में कुछ समर्थक ऐसे भी दिखाई दिए जो शरीर पर अखिलेश अमर रहे लिखवाकर पहुंचे थे।

एक समर्थक ने सीने पर अखिलेश यादव का टैटू गुदवा रखा था। अखिलेश यादव के एक्सप्रेस वे पर पहुंचते ही उत्सव जैसा माहौल बन गया और समाजवाद की जय के नारे लगने लगे। समर्थकों के साथ इस समय अखिलेश यादव एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए साइकिल चला रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News