अतीक की पत्नी शाइस्ता को माफिया कहने पर अखिलेश को ऐतराज

उत्तर प्रदेश पुलिस की लैंग्वेज नहीं है, बल्कि यह भाषा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी की है।

Update: 2023-05-10 09:11 GMT

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माफिया डॉन अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया लिखे जाने पर एतराज जताते हुए कहा है कि शाइस्ता को माफिया लिखना पुलिस की भाषा नहीं है बल्कि यह सीएम योगी की भाषा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा है कि माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया लिखना उत्तर प्रदेश पुलिस की लैंग्वेज नहीं है, बल्कि यह भाषा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भारतीय जनता पार्टी की है।i

उन्होंने पूछा कि आखिरकार एक महिला को माफिया सरगना लिखना कहां तक सही है। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में घर के भीतर घुसकर दिन दहाडे अंजाम दिये गये उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी तक पुलिस के हाथ नही लग पाई है।उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे चरण का मतदान के सिलसिले में सपा उम्मीदवारों का समर्थन करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह बात एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीते दिन कही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अलीगढ़, पीलीभीत, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, अयोध्या, बांदा, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अमेठी, बाराबंकी, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में 11 मई को मतदान कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News