अखिलेश को दिखाई नहीं दे रही राह-पार्टी पर छोड़ा फैसला

अब इसका फैसला अगले कुछ दिनों में पार्टी नेताओं की ओर से कर लिया जाएगा।

Update: 2022-03-20 06:32 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में करहल विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब विधायक रहेंगे अथवा आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा देंगे। इसे लेकर उनके दिमाग में कोई ठोस बात फिट नहीं बैठ रही है। अब इसका फैसला अगले कुछ दिनों में पार्टी नेताओं की ओर से कर लिया जाएगा।

दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं करहल विधानसभा सीट से विधायक अखिलेश यादव की ओर से मैनपुरी के पार्टी नेताओं की बैठक सैफई में बुलाई गई थी। शनिवार को आयोजित की गई इस बैठक में अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ मैनपुरी जनपद की 2 सीटों पर हुई पार्टी की हार के कारणों को लेकर चर्चा की। अपने ही घर में 2 सीटों मैनपुरी सदर एवं भोगांव सीट पर हार की वजह से सपा की प्रतिष्ठा को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हिम्मत नहीं हारने की अपील करते हुए कहा है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हमें फिर से मेहनत करनी है। फिलहाल पार्टी के नेता एमएलसी पद के दोनों प्रत्याशियों को मैनपुरी से जिताने में जुटे।

मैनपुरी के नेताओं की ओर से जब इस दौरान पार्टी मुखिया से कहा गया कि वह करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा नहीं दे और विधायक बने रहे तो कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की मांग पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह आजमगढ़ से सांसद रहे अथवा करहल विधानसभा सीट से विधायक? इसका फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा जो आगामी 26 मार्च को लखनऊ में होगी।

अब माना जा रहा है कि इस बैठक में इस बात का फैसला कर लिया जाएगा कि अखिलश यादव विधायक रहेंगे या सांसद पद से इस्तीफा देंगे।

Tags:    

Similar News