अखिलेश ने तरेरी आंखें- कांग्रेस को दिया झटका- बोले देंगे तेजस्वी को...
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बाबत अपनी पार्टी के नेताओं को साफ संदेश भी दे दिया है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने इस साल के आखिर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन करने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आंखें तरेरते हुए इस तरह कांग्रेस को जोर का झटका दिया है।
इस साल के अंत में बिहार में होने वाले राज्यसभा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन करेगी। इस बात का फैसला कर चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बाबत अपनी पार्टी के नेताओं को साफ संदेश भी दे दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन किए जाने से अब कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के रिश्तों में दरार का और बड़ा होना निश्चित माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस पहले ही खुद को मजबूत करने के लिए बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
इस तरह समाजवादी पार्टी ने पहले राजधानी दिल्ली और उसके बाद अब बिहार में जिस तरह कांग्रेस का साथ छोड़कर दूसरे दलों के साथ समझौता किया है, उसके चलते समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में चल रहे गठबंधन पर भी अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं