अखिलेश ने समझाया 300 सीटों का अंकगणित
भाजपा 150 विधायकों का टिकट काटने जा रही है जिनका ठिकाना सपा होना तय है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यहां पत्रकारों को 300 सीटे उनकी पार्टी के पक्ष में होने का दावा करते हुये इसका अंकगणित भी समझाया।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व अध्यक्ष आर एस कुशवाहा समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी को सपा की सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने 300 का अंकगणित सामने रखते हुये कहा " भाजपा के लोग सपा में आने को बेकरार है मगर अभी उनकी एंट्री रोक रखी है। मैने सुना है कि भाजपा 150 विधायकों का टिकट काटने जा रही है जिनका ठिकाना सपा होना तय है। इसके अलावा हाल ही में 100 विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ धरना दिया था। इन अंसतुष्टों के लिये भी उन्हे अपनी पार्टी के दरवाजे खोलने पड़ेंगे। यह संख्या 250 हो जाती है और हमारे पास भी तो 50 विधायक है। इसका मतलब है कि सपा के पास 300 सीटें तो पक्की ही हैं। "
बसपा के नेताओं के अनवरत रूप से सपा में आने और बसपा प्रमुख मायावती के इस कथन कि इसका फायदा सपा को नहीं होगा, के सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से बचते हुये अखिलेश यादव ने मुस्करा कर कहा कि सपा में हर एक का स्वागत है और सपा की बढती लोकप्रियता और सरकार बनाने की स्थिति में आने के कारण नेता सपा के बैनर तले आ रहे हैं।
वार्ता