अखिलेश ने विहिप को ऐरा गैरा नत्थू खैरा बताया- राम मंदिर निमंत्रण ठुकराया

राम मंदिर आमंत्रण का निमंत्रण देने पहुंचे विहिप नेता के साथ अखिलेश यादव ने तीखी नोंक झोंक भी की है।

Update: 2024-01-10 05:33 GMT

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने विश्व हिंदू परिषद को ऐरा गेरा नत्थू खैरा बताते हुए राम मंदिर के न्योते को ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं राम मंदिर आमंत्रण का निमंत्रण देने पहुंचे विहिप नेता के साथ अखिलेश यादव ने तीखी नोंक झोंक भी की है।

 दरअसल विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार राम मंदिर आमंत्रण का निमंत्रण देने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे। लेकिन आरोप है कि अखिलेश यादव ने कथित तौर पर कहा है कि वह किसी अजनबी से ऐसा निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे।

 अखिलेश यादव को निमंत्रण देने के मुद्दे पर विहिप नेता ने कहा है कि हमने उनका पहले भी बयान देखा था जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया जाएगा तो वह जरूर जाएंगे। इसलिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से उन्हें निमंत्रण भेजा गया था।

 लेकिन अब अखिलेश यादव का रहे हैं कि जब भगवान राम उन्हें बुलाएंगे, तभी वह जाएंगे ऐसे हालातों में अगर वह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं आते हैं तो यह साफ तौर पर स्पष्ट हो जाएगा कि भगवान राम भी नहीं चाहते हैं कि अखिलेश यादव अयोध्या आए।

Tags:    

Similar News