कांग्रेस व आप के बीच दिल्ली में सहमति- पंजाब में करेंगे एक दूजे से...

हालांकि देश की राजधानी दिल्ली के भीतर दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई है।

Update: 2024-01-13 05:52 GMT

नई दिल्ली। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पांच राज्यों के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई बैठक तकरीबन बेनतीजा ही रही है। लेकिन दोनों ही दलों के नेताओं ने अंदर की बात बाहर नहीं लाने के संकल्प के अंतर्गत चर्चा को बहुत अच्छा बताया है। फिलहाल राजधानी दिल्ली के भीतर जहां दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे की बात बन गई है, वहीं पंजाब के भीतर दोनों ही पार्टियों लोकसभा चुनाव में एक दूजे से दो दो हाथ करेंगे।

दरअसल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के बीच देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और गोवा में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। जानकारी मिली है कि पंजाब के भीतर कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है, जिसके लिए अब दोनों पार्टियों आपस में एक दूजे के साथ चुनाव में दो दो हाथ करने को तैयार हो गई है।

हालांकि देश की राजधानी दिल्ली के भीतर दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात बन गई है। उधर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि दोनों दलों के बीच चल रही बातचीत पटरी पर है, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि हमने बैठक में हर मामले को लेकर चर्चा की है और हमारे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री चल रही है तथा हमने खुले दिल के साथ एक दूसरे को साझा किया है।

Tags:    

Similar News