स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व सीएम की भाभी ने दिया इस्तीफा

सिविल अस्पताल के निरीक्षण में जब जगह-जगह गंदगी लगी मिली तो सेहत मंत्री पक एसएमओ को जमकर फटकार लगाई।

Update: 2022-08-02 11:28 GMT

चंडीगढ़। भगवंत सिंह मान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गएसिविल अस्पताल के निरीक्षण में जब जगह-जगह गंदगी लगी मिली तो सेहत मंत्री पक एसएमओ को जमकर फटकार लगाई। मंत्री फटकार सुनने के बाद इस मामले को लेकर किए गये से आहत हुई पूर्व मुख्यमंत्री की भाभी ने सीनियर मेडिकल अफसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री की भाभी द्वारा इस्तीफा दिए जाने से राजनीतिक हलकों में खलबली सी मच गई है।

दरअसल पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कुछ दिनों पहले खरड़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में पंखे नहीं चलते मिले, इसके अलावा अस्पताल का वाशरूम भी साफ नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एसएमओं को जमकर फटकार लगाई गई थी।

एसएमओ ने इसके बाद सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल अफसर के पद पर तैनात पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ मनोहर सिंह की पत्नी डॉ मनिंदर कौर का तबादला खरड से हटाकर बरनाला के धनौला में कर दिया गया था।

मंगलवार को डॉक्टर मनिंदर कौर ने इस तबादले से गुस्साकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालाकि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से नौकरी छोड़ने की बात कही है।

पता चल रहा है कि डॉक्टर मनिंदर और ने 10 दिन पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। अब नोटिस पीरियड के मुताबिक नौकरी से इस्तीफा देने वाली एक्स सीएम की भाभी को 3 महीने की ड्यूटी अभी और करनी पड़ेगी।

Tags:    

Similar News