NBW जारी होने के बाद कोर्ट में पेश होकर पूर्व भाजपा MLA ने कराई जमानत

एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद अदालत में पेश होकर अपने साथियों के साथ जमानत कराई है

Update: 2024-07-24 12:53 GMT

 मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ने वर्ष 2012 में हुए एक मामले में एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद अदालत में पेश होकर अपने साथियों के साथ जमानत कराई है ।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे उमेश मलिक ने जिला मुख्यालय पर की एक अदालत में पेश होकर कोर्ट की ओर से जारी किए गए एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के सिलसिले में अपनी जमानत कराई है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों को भी अदालत द्वारा जमानत दे दी गई है।

 जमानत के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बताया है कि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में भाजपा के अध्यक्ष रहे राहुल शर्मा की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

 पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए वह भी अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार के घर गए थे। उस दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा था।

तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राहुल शर्मा पर हमला और हत्या करने वाले पक्ष में उन्हें और उनके साथियों को भी एक मामले में नामजद कर दिया था।

 अदालत की ओर से इस मामले में एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर होने के बाद आज उन्होंने साथियों समेत अदालत में पेश होकर अपनी जमानत कराई है।

Tags:    

Similar News