एफआईआर के बाद बीजेपी सांसद को आई अखिलेश की याद- तारीफ में...

मुझे जांच एजेंसियों एवं पुलिस पर पूरा भरोसा है इसलिए जांच में हर संभव सहयोग करूंगा।

Update: 2023-04-29 08:25 GMT

गोंडा। राजधानी दिल्ली में अपने खिलाफ दो मुकदमे दर्ज होने के बाद अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर निहारते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि वह बचपन से मुझे जानते हैं इसलिए धरना दे रहे पहलवानों के बीच वह नहीं गए। उन्होंने कहा है कि मैं अपराधी बनकर कतई इस्तीफा नहीं दूंगा।

शनिवार को अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं केसरगंज लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ पॉक्सो एवं यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद कहा है कि मैं अपराधी बनकर अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा। मुझे जांच एजेंसियों एवं पुलिस पर पूरा भरोसा है इसलिए जांच में हर संभव सहयोग करूंगा। मुझे भरोसा है कि न्यायपालिका मुझे न्याय देगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शान में कसीदे गढ़े और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश यादव बचपन से ही मुझे जानते हैं और उत्तर प्रदेश के 10000 पहलवानों में से 8000 पहलवान समाजवादी परिवारों से हैं। इसीलिये अखिलेश यादव अन्य विपक्षी नेताओं की तरह जंतर मंतर पर मेरे खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के बीच उनके आरोपों का समर्थन करने के लिये नही पहुंचे है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने का आदेश दिये जाने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि धरना दे रहे पहलवान जंतर मंतर से उठने को तैयार है तो मैं भी अपने पद से त्यागपत्र दे दूंगा। लेकिन आज वह अपनी बात से पलट गये और इस्तीफा देने से दो टूक इंकार कर दिया।

Tags:    

Similar News