हार के बाद AAP में चली बदलाव की ब्यार- इन्हें सौंपी यह जिम्मेदारी

दिल्ली इकाई का मुखिया नियुक्त किया है। कई अन्य प्रभारियों में भी पार्टी हाई कमान ने फेरबदल किया है।;

Update: 2025-03-21 07:44 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन में फेरबदल अभियान चलाते हुए सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का मुखिया नियुक्त किया है। कई अन्य प्रभारियों में भी पार्टी हाई कमान ने फेरबदल किया है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की ओर से संगठन में किए गए फेरबदल के अंतर्गत दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को अब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा गोपाल राय और पंकज गुप्ता को क्रमशः गुजरात एवं गोवा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्तियां करने का बड़ा फैसला राजधानी दिल्ली में आज हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में लिया गया है।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हुई नियुक्ति के बाद सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे, क्योंकि मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है।

वह इसलिए कि जीतने के समय तो कई लोग आपके साथ आ जाते हैं, मगर जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है वह 24 कैरेट गोल्ड यानी खरा सोना होता है। इससे आपको पीतल और सोने में फर्क करने में दिक्कत नहीं होती है।

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमैटी की बैठक में मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेहराज मलिक को आम आदमी पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News