सिसौली पहुंचकर कादिर राणा ने लिया भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से आशीर्वाद
मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी बनाए जाने पर उनको मिठाई खिलाकर आशीर्वाद व समर्थन मांगा।
मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा ने किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मिलकर अपनी पुत्रवधू सुम्बुल राणा को मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी बनाए जाने पर उनको मिठाई खिलाकर आशीर्वाद व समर्थन मांगा।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने सिसौली में किसान भवन पर महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मिलकर उनसे मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी बनाई गई अपनी पुत्रवधू सुम्बुल राणा के लिए समर्थन व आशीर्वाद मांगा।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकट द्वारा भी पूर्व सांसद कादिर राणा को मुंह मीठा करा कर चुनाव में उनको शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर युवा भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत से भी पूर्व सांसद कादिर राणा ने वार्ता करते हुए उनसे समर्थन मांगा।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि देश के किसानों की महत्वपूर्ण प्रमुख आवाज़ भारतीय किसान यूनियन है तथा किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी नरेश टिकैत व चौधरी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मजबूत लड़ाई लड़ी जाती रही है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूरी पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा जानी जाती है। उन्होंने कहा कि भाकियू व समाजवादी पार्टी का साझा एजेंडा किसान हित का होने के कारण ही उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से मिलकर अपनी पुत्रवधु सुम्बुल राणा की जीत के लिए आशीर्वाद लिया है।