कपिल देव का अभिनंदन कर बोले मुस्लिम फिर चाहिए योगी सरकार

कपिल देव अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया और मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को अपने समर्थन का ऐलान किया

Update: 2022-02-07 13:30 GMT

मुजफ्फरनगर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया और मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को अपने समर्थन का ऐलान किया।

सोमवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में आयोजित किए गए समारोह में सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल का माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मंच के प्रांतीय सह संयोजक शादाब अख्तर अंसारी ने कहा कि वर्ष 2022 में हो रहे चुनाव के बाद मुस्लिम समाज एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शानदार कार्यकाल और उनकी राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर मुस्लिम इस बार भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी मुक्त सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तथाकथित सेक्युलर पार्टियों ने तीन दशक से भी ज्यादा समय तक मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से डराकर रखा और हमें अपने वोट बैंक की तरह केवल इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम पसमांदा समाज का इन सरकारों ने ना तो कोई विकास किया और न ही सरकार में किसी भी तरह की हिस्सेदारी दी, बल्कि मुस्लिम समाज को अपना बंधुआ मजदूर बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में मुस्लिम समाज इन तथाकथित सेकुलर पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देगा और गठबंधन का सूपड़ा साफ करके योगी एवं मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा। ठाकुर तहसीन पुंडीर ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए मुस्लिमों के से भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पहले की तरह सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ चुनाव जीतने के बाद सर्व समाज की सेवा करते रहने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मोहिब कुरेशी, मंशाद कुरेशी, रिजवान असद, फरदीन, फरमान, पप्पू भाई, शाहनवाज खानसामा, नौशाद, दिलशाद, तनवीर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News