किताबों के बाद आजम की यूनिवर्सिटी से चोरी हुआ फर्नीचर भी बरामद
उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे आजम खान की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।
रामपुर। उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे आजम खान की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्व मंत्री द्वारा ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर स्थापित किए गए जौहर विश्वविद्यालय के भीतर से चोरी की हजारों बेशकीमती किताबें बरामद होने के बाद अब आलिया मदरसे से चोरी हुआ फर्नीचर भी बरामद किया गया है।
बुधवार को चोरी के एक मामले में कार्यवाही करने में लगी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मंत्री रहे आजम खान के बेटे एवं समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम के दो मित्रों की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी में दबिश देते हुए दीवार तोड़कर मदरसा आलिया से चोरी हुए फर्नीचर को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोस्तों की निशानदेही पर यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को भी इस सिलसिले में हिरासत में या है। जबकि तीसरे की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन के भीतर भी पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी की लिफ्ट के कमरे के भीतर से दीवारों को तोड़कर इंटर कालेज से चोरी हुई बेशकीमती किताबों को बरामद किया गया था।