BJP की जीत के बाद मुस्तफाबाद होगा गुजरे जमाने की बात- रखा जाएगा..

अब राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके का यह नाम गुजरे जमाने की बात बनने जा रहा है।;

Update: 2025-02-10 06:35 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत के बाद अब राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके का यह नाम गुजरे जमाने की बात बनने जा रहा है। इलाके का नाम अब शिव के नाम पर रखा जाएगा।

राजधानी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से विधायक निर्वाचित हुए मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से मैं जीत कर विधायक बन गया तो इसका नाम बदलकर शिवपुरी अथवा शिव विहार रखा जाएगा।

उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि मैं अपनी उस बात पर अभी तक कायम हूं और अपने वादे को हर हाल में पूरा करूंगा।

उन्होंने कहा है कि राजधानी दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। मेरा प्रयास रहेगा कि इलाके में जहां पीने का पानी, सड़कें, स्कूल, पार्क और आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है, वहां नागरिकों को यह सब सुविधा उपलब्ध कराई जाए और नालों की चौड़ाई कम कर वहां पर पेरीफेरल रोड या पार्किंग बनाई जाए।Full View

Tags:    

Similar News