BJP के न्यौते के बाद एक्शन में हाईकमान- सैलजा को मनाने की कवायद शुरू

भूपेंद्र हुड्डा को भेज संदेश में कहा है कि आप पार्टी की वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं कर सकते हैं।

Update: 2024-09-23 09:33 GMT

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस से नाराज चल रही कुमारी सैलजा को अपनी पार्टी में आने का न्यौता दिए जाने के बाद एक्शन में आए कांग्रेस आई कमान ने नाराज हुई दलित नेता को मनाने की कवायद शुरू करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भेज संदेश में कहा है कि आप पार्टी की वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं कर सकते हैं।

सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बनाने वाली दलित नेता कुमारी सैलजा की नाराजगी को कांग्रेस हाईकमान ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें मनाने की कवायद शुरू कर दी है।

नाराज चल रही कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस हाई कमान की ओर से पूर्व चीफ मिनिस्टर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि हरियाणा में हो रहे चुनाव में पार्टी की वरिष्ठ नेता की किसी भी दशा में अनदेखी नहीं की जा सकती है।

कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की इस बाबत भूपेंद्र हुड्डा से बातचीत भी हुई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव सी कार्यक्रम के दौरान नाराज होना बताई जा रही कुमारी सैलजा उनके साथ दिखाई देंगी और उसके बाद वह चुनाव प्रचार में उतर सकती है।

कांग्रेस हाई कमान की ओर से कुमारी सैलजा को मनाने की यह कवायद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुमारी सैलजा को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता देने के बाद शुरू की गई है। कांग्रेस हाईकमान के पास पहुंच रही सूचनाओं में बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार से सैलजा की दूरी से मतदाताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है और सत्ता पक्ष कुमारी शैलजा की नाराजगी को मजबूती के साथ उठाने की कोशिश में जुटा है।

Tags:    

Similar News