5 साल बाद वोट मांगने पहुंचे BJP विधायक को सुनाई खरी खरी

5 साल के कार्यकाल के दौरान अपने घर बैठे रहने वाले विधायकों को अब मतदाताओं के बीच पहुंचकर खरी-खरी सुनने को मिल रही है

Update: 2022-01-20 13:14 GMT

मुजफ्फरनगर। 5 साल के कार्यकाल के दौरान अपने घर बैठे रहने वाले विधायकों को अब मतदाताओं के बीच पहुंचकर खरी-खरी सुनने को मिल रही है, जिसके चलते कई विधायक तो मतदाताओं के साथ भिड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं, वहीं कुछ विधायकों को अपनी नाकारा कार्यशैली के चलते लोगों के शब्द बाण चुपचाप सहन करने पड़ रहे हैं। इसी तरह का वाकिया पुरकाजी विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक एवं उम्मीदवार प्रमोद ऊंटवाल को झेलना पड़ा। जहां विरोध में उतरे मतदाताओं के सामने हाथ जोड़कर विधायक ने अपना पीछा छुड़ाया।

दरअसल पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार घोषित किए गए विधायक प्रमोद ऊंटवाल बृहस्पतिवार को एक बार फिर से अपने काम के बजाय मोदी एवं योगी के नाम पर मुजफ्फरनगर की आदर्श कॉलोनी में रह रहे लोगों के बीच अपने लिए वोट मांगने पहुंचे थे। 5 साल के कार्यकाल के दौरान कॉलोनी में जाकर नहीं झांकने वाले विधायक को देखते ही मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। मोदी योगी के नाम पर वोट मांगने के लिये पहुंचे विधायक अपनी नाकारा कार्यशैली को लेकर मतदाताओं की खरी-खोटी सुनने को मजबूर हुए। जिसके चलते विधायक ने हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ आगे से इस तरह की शिकायत नहीं मिलने की दलील मतदाताओं के सामने रखी और किसी तरह अपना पीछा छुड़ाकर वहां से निकलने का प्रयास किया। लेकिन मतदाता उन्हें लगातार खरी-खोटी सुनाने में लगे रहे। इसी तरह की स्थिति बुधवार को खतौली विधानसभा सीट के विधायक विक्रम सैनी के साथ अपनी ही बिरादरी के गांव मनव्वरपुर कलां में हुई थी, लेकिन खतौली विधायक ने अपनी नाकारा कार्यशैली को लेकर मतदाताओं के सामने चुप रहने के बजाय उनके साथ उलझना बेहतर समझा। जिसके चलते चुनाव के दौरान भगवान माने जाने वाले मतदाताओं को वह ऐसी ऐसी बात कह गए जिन्हें भारतीय एवं सनातन संस्कृति की रक्षक पार्टी के नेताओं के श्रीमुख से निकलने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि पुरकाजी विधायक की तरह खतौली विधायक भी अपने 5 साल के कार्यकाल में विकास कार्यों के नाम पर अपनी उपलब्धियों का पन्ना अभी तक भी कोरा ही रखे हुए हैं।



Tags:    

Similar News