अभिनेता के बिगड़े बोल -ISIS से कर डाली RSS की तुलना
बॉलीवुड एक्टर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया(ISIS) से कर डाली।
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया(ISIS) से कर डाली।
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर के माध्यम से जैसे ही आरएसएस पर निशाना साधा उसके तुरंत बाद लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए और लोगों ने कमाल आर खान को ट्विटर पर आड़े हाथों लिया और खरी खोटी सुनाई। लोगों ने यहां तक कहा कि वह अपने यहाँ हालात देखें और जब सही और गलत की पूरी तरह परख न हो तो बेकार की बातें ट्विटर पर ना लिखें। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर के माध्यम से आरएसएस पर निशाना साधते हुए लिखा कि "तालिबान आईएसआईएस देशो को नष्ट करने में सक्षम है क्योंकि वे पीपीएल के अधिकांश लोगों को समझाने में सक्षम है कि वह चीन और अमेरिका की तुलना में अपने काउंटियों को बेहतर बना सकते हैं। आज लोगों के पास घर और खाना नहीं है। आरएसएस ने पीपीएल के बहुमत को आश्वस्त किया है कि आरएसएस,पीपीएल केवल देशभक्त है।"
How #Taliban #ISIS are able to destroy the countries? Because they are able to convince majority of ppl that they can make their counties better than China and USA. Today people don't have house and food. #RSS has also convinced majority of ppl that #RSS ppl are only Deshbhakts.
— KRK (@kamaalrkhan) March 31, 2021
How #Taliban #ISIS are able to destroy the countries? Because they are able to convince majority of ppl that they can make their counties better than China and USA. Today people don't have house and food. #RSS has also convinced majority of ppl that #RSS ppl are only Deshbhakts.
— KRK (@kamaalrkhan) March 31, 2021
एक्टर कमाल खान यही नहीं रुके उन्होंने उसके बाद भी दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि "कभी-कभी मैं समझने की कोशिश करता हूं कि सच्चाई क्या है? सही और गलत क्या है? मुझे रिप्लाई नथिंग। हर भारतीय जानता है कि भारतीय अंग्रेजों के अधीन थे। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई लड़ने से इंकार कर दिया था। सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन आज आरएसएस के लोग देशभक्त है और बाकी सभी लोग देशद्रोही है।"
Sometimes I try to understand, what's the truth? What is right & wrong? And I get reply Nothing. Every Indian knows that Indians were under Britishers. #RSS refused to fight for freedom. Sardar Patel banned #RSS. But today RSS people are #Deshbhakts and all others are #Deshdrohi
— KRK (@kamaalrkhan) March 31, 2021